June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

 1,703 total views,  2 views today

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 7.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर गस्त के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

छोटी छोटी पुड़िया बना कर बचेता था स्मैक

व्यक्ति कि पहचान मल्ला काठगोदाम कपिल भवन निवास हर्षदीप(20) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हर्षदीप स्मैक पीने का आदि है। वनभूलपुरा में एक स्मैक तस्कर से स्मैक खरीद कर लाया और छोटी छोटी पुड़िया बना कर बचेता है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

245 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने 245 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार लामाचौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा उसकी तलाश लेने पर उसके पास से 245 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी की पहचान नाथुपुर पाडली लामाचौड़ निवासी रवि सागर उर्फ शिवम के रूप में हुई है।

आरोपी को भेजा जेल

मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मामले आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।