आज खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से आक्रोशित होकर चौक बाजार में एकत्रित होकर व्यापारियों ने विरोध जुलूस निकाला।
विरोध को आंदोलन का रूप देने की बात की गई:
नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्ठ मंडल उपजिलाधिकारी महोदय से मिले, खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से आक्रोशित होकर चौक बाजार में एकत्रित होकर व्यापारियों ने विरोध जुलूस निकाला, और आगे इस विरोध को आंदोलन का रूप देने की बात रखी, लगातार आर्थिक तंगी की मार झेल रहे व्यापारियों ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा बताई, और कहा कि किस तरह सैंपल पास और फेल करने की कार्यवाही इनके द्वारा की जाती है। अगर ऐसा ही रहा तो व्यापार करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
शीघ्र ही खाद्य विभाग अधिकारी का किया जाएगा घेराव:
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने व्यापारियों से कहा, कि किसी भी अधिकारी को कोई भी सैंपल नहीं दिया जाय,और अगर कोई आता है तो व्यापार मंडल को बिना विश्वास में लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा सकती। सभी व्यापारियों ने इस तरह व्यापारियों के उत्पीड़न पर अपना रोष व्यक्त किया है और व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया कि शीघ्र ही खाद्य विभाग अधिकारी का घेराव किया जाएगा।
उपस्थित व्यापारी:
मुलाकात करने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नौज्जन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुर्रानी, दीप सिंह डांगी, दीप जोशी ,मुमताज कश्मीरी,त्रिलोचन जोशी, गिरीश धवन, पूरन अधिकारी, हरीश रावत, अनुज बिष्ट , आशुतोष भट्ट, शंकर बिष्ट, रोहित जोशी, अशोक , संजय कुमार, अभय साह, राजू अग्रवाल, राजेश पालनी ,आदि व्यापारी उपस्थित थे।