अल्मोड़ा: यूक्रेन में फंसे नागरिकों के परिजन आपातकालीन नंबर 112 पर कर सकते हैं कॉल, एसएसपी अल्मोड़ा ने की जनता से अपील

यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा जनपद वासियों से अपील की है ।

इन नम्बरों पर करे संपर्क

यदि उनके कोई परिजन (भारतीय नागरिक) यूक्रेन में निवासरत है उनका विवरण नाम/मोबाईल नंबर/ ई-मेल /पासपोर्ट नंबर आदि सूचना आपातकालीन नंबर- 112 एवम जनपदअल्मोड़ा पुलिस कंट्रोल रूम 9411112981 में उपलब्ध करायें, जिससे उनकी सुरक्षा हेतु शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।