यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा जनपद वासियों से अपील की है ।
इन नम्बरों पर करे संपर्क
यदि उनके कोई परिजन (भारतीय नागरिक) यूक्रेन में निवासरत है उनका विवरण नाम/मोबाईल नंबर/ ई-मेल /पासपोर्ट नंबर आदि सूचना आपातकालीन नंबर- 112 एवम जनपदअल्मोड़ा पुलिस कंट्रोल रूम 9411112981 में उपलब्ध करायें, जिससे उनकी सुरक्षा हेतु शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।