March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: महिलाओं का भी विश्वास व आशीर्वाद मिल रहा है कर्नाटक को , आज जुड़ी 100 महिलायें

 2,673 total views,  2 views today

आज विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा 52 के विभिन्न ग्रामों की 100 से अधिक महिलायें कु.हर्षिता तिवारी नगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक पर विश्वास रखते हुये उनसे जुडने के लिये श्री कर्नाटक के कैम्प कार्यालय में उपस्थित हुई ।

स्वागत ,अभिनन्दन किया

आयोजित कार्यक्रम में श्री कर्नाटक ने महिलाओं को अपने साथ जुडने पर हर्ष व्यक्त करते हुये उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत ,अभिनन्दन किया । महिलाओं के सम्मुख अपने सम्बोधन में श्री कर्नाटक ने कहा कि आज महिलायें पुरूषों के समान कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में अहम भागीदारी कर रही हैं। समाज व देश हित में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । श्री कर्नाटक ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं ने उन पर विश्वास किया वे भी उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । 

द्वितीय लहर में जनता का साथ दिया

               महिलाओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज अल्मोडा विधानसभा में एक ऐसा युवा नेता व समाजसेवी हमने इस कोरोना काल में देखा जिसने अपनी तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिन्ता न कर प्रथम व द्वितीय लहर में जनता का साथ दिया तथा कोरोना काल में उनकी हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया । उनके द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यो ,कोरोना काल में जरूरतमंदों को दिये गये सहयोग आदि से प्रेरित होकर अभी और महिलायें उनसे जुडने के लिये सम्पर्क करेंगी और यह क्रम लगातार जारी रहेगा। साथ ही श्री कर्नाटक युवाओं को लगातार नशे से दूर कर खेलों से जोडने का जो महति प्रयास कर रहे हैं वह सराहनीय है । आज समाज को ऐसे ही युवा की जरूरत है जो विकास के साथ -साथ समाज को भी सही दिशा में ले जाने का काम करे और नीजि स्वार्थो से दूर रहकर समाज की चिन्ता कर समाज को नयी दिशा देने का कार्य करे । महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि कोरोना काल में कोरोना प्रभावितों,जरूरतमंदों,टैक्सी चालकों,लोक कलाकारों आदि सहित हर तबके को श्री कर्नाटक का साथ मिला जिसे वे भुला नहीं पायेंगे ।

यह लोग रहे मौजूद

           
  इस अवसर पर मुख्य रूप से इंटक जिलाध्यक्ष गौरव काण्डपाल,युवा इंटक जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, गौरव अवस्थी, देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,हेम जोशी,राकेश बिष्ट,रोहितशैली,एन.सी.जोशी,प्रकाश मेहता,रोहित बिष्ट,अजय बिष्ट आदि सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी इंटक जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हर्षिता तिवारी ने किया।।