अल्मोड़ा: प्रख्यात लोक नाटककार और संगीतकार स्वर्गीय मोहन उप्रेती के 25वें स्मृति दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा के प्रख्यात लोक नाटककार और संगीतकार स्वर्गीय मोहन उप्रेती के 25वें स्मृति दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित समारोह में उत्तराखंड के कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

पिछले 22 वर्षों से ये आयोजन किया जा रहा

मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से ये आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब तक 128 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मोहन उप्रेती गुमनामी में जी रहे कलाकारों को आगे लाने के लिए जाने जाते थे। गौरतलब है कि बेडू पाको बारमासा ओ नरैण काफल पाको चैता.. गीत सुनने के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मोहन उप्रेती को बेडू पाको ब्वाय नाम दे दिया था।