अल्मोड़ा: बेखौफ चोरों के बुलंद हौंसले, खुटकुनी भैरव‌ मंदिर में चोरों ने दान पात्र और नगदी उड़ाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

की यह मांग

जानकारी के अनुसार यहां बीते शुक्रवार देर शाम चोरों ने भैरव मंदिर के दरवाजे तोड़ वहां रखे दानपात्र से नगदी साफ कर ली। घटना की जानकारी सुबह मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे लोगों ने स्थानीय पार्षद को दी। जिसके बाद पार्षद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने घटना में शामिल अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सीसीटीवी लगाने की मांग उठाई है।

रहें मौजूद

पार्षद अभिषेक जोशी, नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत बिष्ट, पुलिस कर्मी सतीश कुमार, सूरज गोस्वामी आदि मौजूद रहे।