September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा 2022 के मद्देनजर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का किया गया अन्तिम प्रकाशन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा 2022 के मद्देनजर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन बुधवार को कर लिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने दी जानकारी-

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने अवगत कराया कि फोटोयुक्त विधानसभा वार निर्वाचक नामावलियॉ की विधानसभावार प्रतियॉ समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में मतदाताओं के व जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त समस्त बी0एल0ओ0 व जिला निर्वाचन कार्यालय अल्मोड़ा में भी समस्त निर्वाचक नामावलियॉ अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेंगी।

जनपद में है इतने मतदाता-

उन्होंने अवगत कराया कि नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त 01-01-2022 के अनुसार जनपद में कुल 538826 मतदाता हैं जिसमें पुरूष मतदाता 276063 एवं महिला मतदाता 262762 है। विधानसभा निर्वाचन 2017 जनपद सभी विधानसभा में कुल 525432 मतदाता थे जिनमें पुरूष मतदाता 267316 एवं महिला मतदाता 258116 थे तथा लोक सभा निर्वाचन 2019 जनपद में कुल 531579 मतदाता थे जिनमें पुरूष मतदाता 272229 एवं महिला मतदाता 259348 थे। 

You may have missed

error: Content is protected !!