अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक –05.08.2024 को देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चंद्र के द्वारा TRC कटारमल का अग्निसुरक्षा दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया।
दिए दिशा निर्देश
अग्निशमन उपकरणों को स्थापित किए जाने के संबंध में TRC कटारमल के स्वामी प्रबंधक को नोटिस एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।