अल्मोड़ा: अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा प्रचार वाहनों को किया रवाना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 14-04-2024 से 20.04.2024 तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह प्रथम दिवस के अवसर पर देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा में सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र फायर स्टेशन अल्मोड़ा की उपस्थिति में व फायर स्टेशन रानीखेत में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह वर्ष 2024 को “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें।” थीम के साथ मनाया गया ।
      
शहीद अग्निशमन कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा के स्मृति परेड में विगत वर्ष 2023 में शहीद अग्निशमन कर्मियों के नाम पढ़कर सुनाया गया। शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी। तत्पश्चात् शहीदों को याद करते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया।
      
अग्नि सुरक्षा प्रचार के लिए अग्निशमन वाहनों को किया रवाना

अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा अग्नि सुरक्षा प्रचार के लिए अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नगर क्षेत्र में अग्निसुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा लाउडस्पीकर एवं पंपलेट के माध्यम से एवं गाड़ियों में बैनर लगाकर अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही फायर स्टेशन रानीखेत से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रचार के लिए अग्निशमन वाहनों को नगर क्षेत्र में रवाना किया गया।

रहें मौजूद

इस दौरान फायर स्टेशन व रानीखेत के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।