अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, (MUY) हवालबाग के माध्यम से आज दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को हवालबाग, अल्मोड़ा स्थित हब कार्यालय में सेन्टर फॉर यूथ डेवलपमेंट एक्टिविटीज, पूणे, यूथ एड फाउण्डेशन, पूणे एवं मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना द्वारा संयुक्त रूप से नौवीं उत्तराखण्ड यश समिट का आयोजन किया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
दीप प्रज्जवलित करने के साथ इस समिट का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी, हवलाबाग, सुन्दर सिंह दरियाल, ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबन्धक राजेश मठपाल एवं चयनित ज्यूरी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस समिट में कुमाऊँ प्रक्षेत्र के लगभग 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता निभायी। कार्यक्रम के दौरान ज्यूरी सदस्य के रूप में भूमिका, हैण्डीक्रॉफ्ट प्रमोशन अधिकारी, डी.सी. हैण्डीक्रॉफ्ट, अल्मोड़ा, अरुनिमा पाण्डे, एसोशिएट डाईरेक्टर, मार्गशाला फाउण्डेशन, मुकेश काण्डपाल, जनरल मैनेजर, नैनीफ्लोरा, भीमताल ने अपनी भूमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन योजना के हेमन्त बजेठा द्वारा किया गया।
समिट का शुभारंभ
समिट का शुभारम्भ करते हुए अजीत सिंह नैनवाल, प्रबन्धक सीवाईडीए, पूणे ने समिट के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों में से चयनित प्रतिभागियों को फरवारी माह में हैदराबाद में प्रस्तावित राष्ट्रीय समिट में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर के समिट में कुल 20 राज्यों से उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जहां उनको अपने उत्पाद/उद्यम को प्रदर्शित करने एवं उक्त के विस्तार हेतु वित्तीय सहयोग, मैटरशिप, नेटवर्किट आदि का सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस हेतु बड़े स्तर के उद्यम घरानों, सीएसआर प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थान तथा एन.आई.एम. एस.एम.ई. द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लघु एवं सीमान्त क्षेत्र के उद्यमियों को उचित मंच प्रदान करना है जिससे कि वह अपने उद्यम का विस्तार करते हुए, अन्य परिवारों को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम हो सकें। इस गतिविधि से जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर पलायन में भी अंकुश लगेगा।
दी यह जानकारी
नौवीं उत्तराखण्ड यश समिट में पर्यटन, विभिन्न क्राफ्ट, मूंज घास एवं पिरूल उत्पाद, फल एवं खाद्य प्रसंस्करण, मसाला, स्थानीय जड़ी बूटी से निर्मित उत्पादों पर संलग्न कुमाऊँ के विभिन्न जनपदों से उपस्थित उद्यमियों द्वारा तीन मिनट के प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपने उद्यम, उसकी विशेषताओं, महत्व, रोजगार सृजन में भूमिका एवं संचालन में आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए वांछित सहयोग आदि के विषय में बताया। इसके पश्चात् मंचासीन ज्यूरी एवं मैटॉर द्वारा उद्यमियों को अपने उद्यम विवरण प्रस्तुतिकरण को और अधिक बेहतर बनाने के विषय में सलाह प्रदान की, जिसका उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया।
बांटें पुरस्कार
इस राज्य स्तरीय समिट के दौरान पिरूल के माध्यम से उद्यम संचालन कर रही गीता पंत, स्याल्दे, अल्मोड़ा, ऐपण आर्ट को व्यवसायिक रूप प्रदान कर रहीं हर्षिता बिष्ट, नैनीताल, पर्वतीय क्षेत्रों में पायी जाने वाली वनस्पतियों का मूल्य वर्धन कर रहीं सुश्री लक्ष्मी मलारा, बागेश्वर, च्यूरा से लिप बाम एवं अन्य उत्पाद तैयार कर रहे श्री देवेन्द्र माहुरी, पिथौरागढ़ एवं पिरूल के विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार कर रहे अर्जुन मेहरा, अल्मोड़ा को हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की समिट के लिए चयनित किया गया। समस्त चयनित प्रतिभागियों ने इस हेतु मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना एवं सीवाईडीए, पूणे का धन्यवाद दिया। श्रीमती निर्मला फर्त्याल, कन्नालबूंगा, हवालबाग ग्राम को सर्वश्रेष्ठ उद्यमी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह का समापन
इस कार्यकम का समापन करते हुए मैनेजर ईन्क्यूबेशन अरूण अधिकारी ने समस्त प्रतिभागियों, ज्यूरी सदस्यों, मैटॉर, सीवाईडीए, पूणे का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों की एक नयी सीख विकसित हुई है, साथ ही प्रगतिशील उद्यमियों के लिए आगे बढ़ने के लिए यह कार्यक्रम का सुनहरा अवसर है। अधिकारी ने समिट के दौरान राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी के साथ नौवीं उत्तराखण्ड यश समिट का समापन किया गया।