अल्मोड़ा: हिट एंड रन मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा योजना के तहत पांच घायलों को मिली इतनी आर्थिक मदद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जनपद में हिट एंड रन मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा योजना के तहत पांच घायलों को आर्थिक मदद मिली है।

मिली आर्थिक मदद

जानकारी के अनुसार जिसमें प्रत्येक घायल को 12,500 की राशि दी गई है जो कि पूर्व निर्धारित मुआवजे की सीमा थी। दरअसल जिले में सड़क हादसों में कई बार ऐसा होता है जब दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन और उसका चालक फरार हो जाता है। जिस पर पीड़ितों को न्याय और मुआवजा मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे मामलों में हिट एंड रन मोटर वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को दो लाख और घायल को 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा। इसके लिए परिवहन विभाग के मुताबिक संबंधित मामलों में थानों से रिपोर्ट मांगी जाती है। साथ ही इस प्रकार के मामलों में सीधे पीड़ित और परिवार के लोगों से संपर्क किया जाता है। दावा जांच अधिकारी की ओर से एक माह के अंदर दावा निपटान आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाती है। 15 के दिनों के अंदर मामले का निस्तारण किया जाता है।