अल्मोड़ा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर.. खाद्य सुरक्षा के बारे में व्यापारियों को दी जानकारी

अल्मोड़ा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की दी गई जानकारी:

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के बारे में पूर्ण जानकारी दी।

सामान को खरीदने से लेकर उसके प्रयोग तक के बारे में विस्तार से दी जानकारी:

उन्होंने व्यापारियों को खाद्य से संबंधित विधियों को समेकित करने और खाद्य पदार्थों के भंडारण, वितरण, विक्रय करने तक की सावधानियों को विस्तार से बताया। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि एक्सपायरी सामान का किसी भी हाल में प्रयोग नहीं करना चाहिए।

निः शुल्क प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा:

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों को संस्था सादिक मसीह मेडिकल सोशल सर्वेंट सोसाइटी की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

मौजूद रहे:

यहां ट्रेनर विनय कुमार ,सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।