अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में लोकतंत्र में अपने सबसे बड़े अधिकार वोट का कैसे इस्तेमाल करना है, इसको लेकर मतदाता को जागरूक करने की मुहिम में अलग अलग तरीकों से अभियान चलाया जा रहा है।
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए किया प्रेरित
इन माध्यमों के सहारे मनोरंजन के साथ ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे जनता को जागरूक किया जा सके। इसी क्रम में देवभूमि मां शारदे लोककला समिति गोलना करड़िया अल्मोड़ा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एंव संस्कृति विभाग के सौजन्य से दन्या, पनवानौला व बाड़ेछीना में मतदाता जन जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान की महत्ता बताकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके क्षेत्रीय जनता द्वारा भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।
इन कलाकारों ने किया प्रतिभाग
जिसमें लोक कलाकार गोपाल सिंह चम्याल, राहुल बिष्ट, प्रकाश टम्टा, मनीषा आर्या, विजय उप्रेती, भावना कठायत, हिमानी शैली, सौम्या आर्या, रेखा चम्याल समेत कई कलाकारों ने प्रतिभाग किया और जागरूक किया।