सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि आम जनता को विधिक जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में दिनॉंक 08 नवम्बर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक विधिक सेवा रथ (मोबाईल वैन) का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है।
यह रहेगा विधिक सेवा रथ (मोबाईल वैन) का रूट चार्ट
पहले दिन का रूट चार्ट
सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि दिनॉंक 08 नवम्बर को विधिक सेवा रथ अल्मोड़ा से करबला, खत्याड़ी, खोल्टा, कर्नाटकखोला, पाण्डेखोला, स्यालीधार, मटेला, कोसी, कटारमल, कठपुड़िया, द्वारसों कालिका होते हुए रानीखेत पहुॅचेगा। इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 धीरेन्द्र सिंह रावत मोबाईल न0- 8410340311 रहेंगे।
दूसरे दिन का रूट चार्ट
दिनॉंक 09 नवम्बर को विधिक सेवा रथ उपराड़ी, पिलखोली, ताड़ीखेत, गनियाद्योली, चिनियानौला, बधाण, खनिया, चौकुनी-मौना, गगास, धनकल गॉव, च्याली, बग्वालीपोखर होते हुए द्वाराहाट पहुॅचेगा। इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 मो0 वसीम मोबाईल न0- 9761895805 रहेंगे।
तीसरे दिन का रूट चार्ट
तीसरे दिन दिनॉंक 10 नवम्बर को विधिक सेवा रथ मलीमरई, डढोली, धमरगॉव, द्वाराहाट गॉव, पूजाखेत, सलालखोला, जामड़, वमनपुरी, बूंगा, छतीना चित्रेश्वर, पान होते हुए चौखुटिया पहुॅचेगा।इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 मोहित उप्रेती मोबाईल न0- 9068972335 रहेंगे।
चौथे दिन का रूट चार्ट
रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि दिनॉंक 11 नवम्बर को विधिक सेवा रथ चांदीखेत, भटकोट, चिनौनी, विजयनगर, झलाहाट, काटचूली, भगौती, दीपाकोट, त्याड़, छानी, मासी, केदारगॉव होते हुए भिकियासैंण पहुॅचेगा। इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 ममता तिवारी मोबाईल न0- 9639128497 रहेंगी।
पांचवें दिन का रूट चार्ट
दिनॉंक 12 नवम्बर को विधिक सेवा रथ जैनल, भरकिण्डा, बसैणी, तुराचौरा, चचरोटी, स्याल्दे बाजार, चम्पा नगर, भाकुड़ा, वलमरा, पत्थरखोला, पालपुर देघाट होते हुए स्याल्दे पहुॅचेगी इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 रणजीत सिंह मेहरा, मोबाइल न0- 9411132111 रहेंगे।
छठे दिन का रूट चार्ट
दिनॉंक 13 नवम्बर को विधिक सेवा रथ भिकियासैंण बाजार-बाजन रोड, सिनार, मिनार, दयौना, बाजन, घूघूती, मटेला, दौला, चौडा, नौबाडा, डंगरखोला, मासी होते हुए सोमेश्वर पहुॅचेगा। इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 नवीन चन्द्र पंत मोबाईल न0- 9193601002 रहेंगे।
सातवें दिन का रूट चार्ट
दिनॉंक 14 नवम्बर को विधिक सेवा रथ सोमेश्वर बाजार, रनमन, मनान, ग्वालाकोट, महतगॉव से अल्मोड़ा, अल्मोड़ा से जलना, लमगड़ा, हाथीखान, खड़ौच, चायखान, चौखुटिया, डोल से शहरफाटक पहुॅचेगा। इस विधिक सेवा रथ में पी0एल0वी0 प्रकाश राम मोबाईल न0- 8126643289 रहेंगे।