अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग में बसौली स्थित जंगल में लगी आग एक रिजॉर्ट तक आ पहुंची। आग से रिजॉर्ट के कमरों के आगे वाले हिस्से में बने लकड़ी के पीलर जल गये। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने जंगल में फैली आग पर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख
दरअसल इन दिनों जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं वनाग्नि से ढ़ाई माह में ही लाखों की वन संपदा स्वाहा हो चुकी है। सोमवार को देर रात अल्मोड़ा- सोमेश्वर मोटर मार्ग के बसौली स्थित जंगल में आग फैलने के साथ ही विकराल रूप धारण कर लिया। जंगल में फैली आग इतनी भयावह थी की देखते ही देखते जंगल की आग पास के एक रिजॉर्ट तक जा पहुंची। गनीमत रही कि आग के रिजॉर्ट की ओर फैलने से पहले ही आग में काबू पा लिया गया।
घटना के वक्त कमरों के आगे बने लड़की के पीलर जले
लेकिन इस दौरान रिजॉर्ट के पास बने कमरों के आगे वाले हिस्से के पीलर पर आग लग गई। जिसे समय रहते बुझा लिया गया। होटल मैनेजर ने बताया कि रिजॉर्ट में बीस से अधिक पर्यटक रूके हुए है। सभी सुरक्षित है।