भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने एक प्रेस जारी की।
कही यह बात-
जिसमें उन्होंने कहा कि वो कल अल्मोड़ा शहर में पहुँच कर अपने लोगो से बात कर आगे का निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि वो पूर्व से ही भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सिपाही रहे है। 2012 में पूरी पार्टी की बगावत के बावजूद उन्होंने पार्टी का साथ दिया और पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया और पार्टी के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया। साथ ही अपने जिलाध्यक्ष कार्यकाल में पार्टी के 3 विधानसभा सीटों में दो सीटें जीती। उन्होंने कहा कि कल वो अपने लोगो से बातचीत करेंगे और जो समर्थक कहेंगे उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों में निराशा का माहौल है और पार्टी के समर्पित कार्यकताओं को पीछे धकेलने का कार्य किया और जो भी समर्थक कहेंगे उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा।