अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में रा० आयु० चि० कोसी में आगामी 22 फरवरी 2025 को स्वर्ण प्राशन किट का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन
बताया कि यह वितरण 01 साल से 16 साल तक के बच्चों के लिए किया जाएगा। बताया कि यह किट बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी है। जिस पर अभिभावकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लेकर इस कार्यक्रम में आने और इसका लाभ उठाने की अपील की है।
रहेंगे उपस्थित
इस कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी एवं नोडल अधिकारी डॉ गणेश चन्द्र उपाध्याय उपस्थित रहेंगे। वहीं डॉ अनुपमा त्यागी रहेंगी।