अल्मोड़ा: मृग विहार में हुई निशुल्क प्रवेश योजना की शुरूवात, इनको मिलेगा फायदा

अल्मोड़ा के मृग विहार से जुड़ी ख़बर सामने आई है । ख़बर है कि मृग विहार में अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे निशुल्क सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे ।

निशुल्क प्रवेश  योजना की शुरूवात

जानकारी के अनुसार अब मृग विहार में बच्चों के लिए मुफ्त प्रवेश की सेवा संचालित की जा रही है। अब बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चे निशुल्क रूप से जानवरों का दीदार कर पाएंगे । जैसा कि बारह वर्ष से अधिक उम्र के लिए 20 रुपये टिकट पूर्व से ही निर्धारित है ऐसे में बच्चों के लिए मृग विहार में  निशुल्क प्रवेश  योजना की शुरूवात हो गई है।

पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र

अल्मोड़ा का मृग विहार पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं  यहां तेंदुआ, हिरण, सफेद बंदर समेत अन्य संरक्षित प्रजाति के जानवर रखे गए हैं।