अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला के माॅडल फिल्ड में फ्रेंडस क्लब द्वारा कराए गए क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज फाइनल मुकाबला खेला गया।
रैलाकोट की टीम ने 94 रनों से जीता मैच
जिसे रैलाकोट की टीम ने 94 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले में रैलाकोट की टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐं 127 रन बनाए। अशोक ने पीछा करते हुए 34 रन बनाकर आॉल आउट हो गई। इसके साथ ही इस फाइनल मुकाबले को रैलाकोट की टीम ने जीत लिया।
नशे से दूर रहें युवा
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कार्नाटक रहे। उन्होंने फ्रेंडस क्लब को इस टूर्नामेन्ट के सफल समापन की बधाईयां दी। कहा कि फ्रेंडस क्लब भविष्य मे भी ऐसे आयोजन करते रहे, जिससे युवा पीढी़ को एक अच्छी शिक्षा दिशा मिले और युवा पीढी़ नशे से दूर रहे।
युवाओं व वरिष्ठ जनों का मिला सहयोग
इस अवसर पर फ्रेंडस क्लब अध्यक्ष गौरव जोशी ने विजेता और उपविजेता टीम को शुभकामनायें दी और कहा की दोनों टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन किया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेन्ट को सफल बनाने हेतु युवाशक्ति व वरिष्ठजनों का भरपूर सहयोग मिला।
यह लोग रहें उपस्थित
इस अवसर पर आयोजक मण्डल से कमल भट्ट, गर्वित उप्रेती, वैभव नेगी, प्रियांशु जोशी, कपिल नयाल, पंकज बिष्ट, अंकित मेहरा, सचिन बिष्ट दीपक नेगी, ललित तिवारी, गिरीश भट्ट, दीपक राणा, निखिल तिवारी, रोशन कर्नाटक, नितिन राणा, सौरभ राना, देवांक जोशी, सुमित बिष्ट, कृष्णा जलाल आदि उपस्थित रहे।