अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा ओपन मैत्री कैरम प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रहीं हैं।
यह रहें सेमीफाइनल के मुकाबले
जिसके सेमीफाइनल में आज पहले मुकाबले में विकास और मोनू की जोड़ी ने सुमित और सोनू की जोड़ी को 31-28 के नजदीकी अंतर से हराकर विजय प्राप्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरे मुकाबले में इंद्र बिष्ट व शरद कन्नौजिया की जोड़ी ने उमेश बिष्ट व राजेश साह की जोड़ी को 32- 7 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। टूर्नामेंट का फाइनल कल 1:00 बजे से खेला जाएगा।
कल होगा फाइनल मुकाबला
आज के मैच के निर्णायकों की भूमिका में मनोज बिष्ट, संजय कुमार बॉम्बे,रोहित साह, राजेंश पांडे, अमन रहें। वही सकोरर की भूमिका में यश साह रहे। कल फाइनल मुकाबला बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। वही प्रतियोगिता के संयोजक विनीत बिष्ट ने बताया फाइनल के लिए तैयारी की जा रही है।
विजेता व उपविजेता को मिलेगा यह इनाम
फाइनल मुकाबले में विजेता को 5000 और ट्रॉफी की दी जाएगी। वहीं उपविजेता को 3000 और ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया और यह टूर्नामेंट लगभग 10 दिन चला। इसमें कई लोग अपना सहयोग दे रहे हैं।
यह लोग रहें उपस्थित
मैचों के दौरान कंचन नारायण बिष्ट राजेश वर्मा अभय साह, विकास कनौजिया, विनय वर्मा ,दीपक वर्मा, प्रशांत वर्मा धीरज साह, राजेंश साह, अजय वर्मा, दीपक वर्मा, कुंवर बिष्ट, भगवान वर्मा, सचिन ,विजय चौहान, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।