कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हो रही अनेकों अव्यवस्था और छात्रों को हो रही परेशानियों के संबंध में भड़के छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याएं रखी ।
ज्ञापन के माध्यम से यह समस्या रखी
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि बी. ए. पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी जो कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित है तथा इनका एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पाया है उनके लिए पोर्टल को दुबारा खुलवाने की मांग की । तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के बेक की एग्जाम की डेट क्लियर ना हो पाने के कारण छात्र छात्राएं असमंजस की स्थिति में थे । तथा पुस्तके समय पर ना मिल पाने के कारण भी कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था । तथा असाइनमेंट को ऑफलाइन रूप में भी करवाने और उपस्थित नंबरों के एक्टिव ना होने इत्यादि कई मुद्दों पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को ज्ञापन प्रेषित किया ।
मौजूद रहे –
ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र नेता अभिषेक पांडे, विनोद कुमार रव्यांश, हिमांशु ,रवींद्र, छाया, मामू कोमल तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।