इन दिनों प्रदेश सरकार सैन्य धाम निर्माण के लिए शहीदों के घर की मिट्टी एकत्रित करने के कार्य में जुटी हुई है । सैन्य धाम निर्माण के लिए सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर के हर जिले,ब्लॉक और तहसील स्तर पर शहीदों के घर से मिट्टी लेने का काम किया जा रहा है । बुधवार को ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय में शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत हुआ। इस मौके पर ताड़ीखेत और भिकियासैंण क्षेत्र के 24 शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।
नंदा देवी प्रांगण में होगा शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित
26 नवंबर को सुबह 11 बजे से शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने नवीन कलेक्ट्रेट में बैठक ली। जानकारी के अनुसार नंदादेवी मंदिर प्रांगण में शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा ।
यह लोग करेंगे प्रतिभाग
कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान आदि हिस्सा लेंगे।