अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में मौसम परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई देने लगा है। कभी धूप तो कभी उमस के बाद बारिश से वायरल तेजी से फैल रहा है। इसका असर जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पर भी पड़ रहा है। जिला अस्पताल के जनरल व एचडीयू वार्ड मरीजों से फुल हो गए हैं। डॉक्टरों ने लोगों को मौसम परिवर्तन में एहतियात बरतने की सलाह दी है।
इन दिनों ओपीडी में हर रोज करीब 500 तक पहुंच रहे हैं मरीज
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी कोहरे की धुंध, कभी धूप तो कभी उमस के बाद बारिश हो रही है। इससे अधिकांश लोग वायरल के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में ही इन दिनों ओपीडी में हर रोज करीब 500 तक पहुंच रही है। अस्पताल के जनरल समेत एचडीयू वार्ड के बेड मरीजों से फुल हैं। गुरुवार को भी जिला अस्पताल में 450 से अधिक मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे।
आय दिन मरीजों की लग रही है भीड़
सुबह से पर्चा काउंटर से लेकर सर्जन, फिजिशियन, ईएनटी, बाल रोग, नेत्र रोग, अल्ट्रासाउंड, जांच, एक्सरे कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही। अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि एचडीयू, जनरल वार्ड, इमरजेंसी समेत प्राइवेट वार्ड में कुल 59 बेड हैं।
मौसम परिवर्तन से वायरल संबंधी मरीज बढ़ रहे हैं- पीएमएस जिला अस्पताल
डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस जिला अस्पताल ने बताया कि मौसम परिवर्तन से वायरल संबंधी मरीज बढ़ रहे हैं। कई मरीज अस्पताल में भर्ती भी हो रहे हैं। वर्तमान में अलग-अलग वार्डों में 45 से अधिक मरीज भर्ती हैं।