अल्मोड़ा: BSNL की सौगात, प्रथम चरण में ताकुला और हवालबाग ब्लॉक के 186 जगहों को इंटरनेट से जोड़ा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण सरकारी संस्थानों को भारत नेट प्रोजेक्ट योजना के तहत मुफ्त इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है।

इंटरनेट की सौगात

मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में बीएसएनएल ने प्रथम चरण में ताकुला और हवालबाग ब्लॉक के 186 विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायतों, थानों को मुफ्त इंटरनेट सेवा से जोड़ा है। बताया कि पहले चरण में चयनित संस्थानों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। वहीं दूसरे चरण में अन्य विद्यालयों और सरकारी संस्थानों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।