महिलाओं/बालिकाओं में खेल की भावना जगाने के उद्देश्य से आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की महिला समर्थक टीम ने एडमस गर्ल्स बालिका इन्टर कालेज अल्मोडा की 60 छात्राओं को टीम गठित कर बैटमिन्टन तथा बालीवाल किट उपलब्ध कराये गये । खेल सामग्री प्राप्त होने पर छात्राओं में खुशी की लहर दिखाई दी जो छात्राओं के खेलों से जुडने के लिये अच्छा संकेत है ।
श्री कर्नाटक प्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों तथा मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया
विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा बालिकाओं को खेलों से जोडने के लिये पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा चलायी गयी इस मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उन्हें धन्याबाद प्रेषित किया और कहा कि श्री कर्नाटक प्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों तथा मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया और अब पूर्व घोषणा के अनुसार उनके द्वारा बालिकाओं को शारीरिक व मानसिक विकास,तदुरूस्ती के लिये खेलों से जोडने के लिये वालीवाल व बैटमिन्टन किट उपलब्ध कराये जा रहे हैं । श्री कर्नाटक बेटी बचाओ बेटी पढाओ और महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत निःस्वार्थ भाव से लगे हुये हैं ,जो समाज को एक नई दिशा देगा ।
गांव चलो प्रतिभा तलाशो निरन्तर जारी है
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की मुहिम खेल खेलो स्वस्थ्य रहो,गांव चलो प्रतिभा तलाशो निरन्तर जारी है । एक ओर जहां गांवों में बालिकाओं को वालीवाल,बैटमिन्टन किट प्रदान किये जा रहे हैं वही दूसरी ओर अब विद्यालयों में भी छात्राओं को विभिन्न खेल सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है । उनका मानना है कि बालिकाओं के सर्वागीर्ण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । खेलों द्वारा बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना जागृत होनी है जहां विभिन्न प्रकार के खेल शारीरिक दक्षता,तंदरूस्ती,मानसिक स्वस्थता के लिये आवश्यक हैं । खेलों के माध्यम से बालिकायें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगी और स्वस्थ्य शरीर से जीवन की चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बनेंगी।
माता पिता व देश के गौरव को बढा सकती हैं
श्री कर्नाटक लगातार बेटी बचाओ बेटी पढाओ और महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत महिलाओं /बालिकाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल करने हेतु उन्हें लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं । ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों से जुड कर शारीरिक रूप से मजबूत होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता पिता व देश के गौरव को बढा सकती हैं ।
यह लोग रहे उपस्थित
महिला समर्थक टीम में हर्षिता तिवारी,किरन कोरंगा,चित्रा खाती,रश्मि काण्डपाल सहित विद्यालय के शिक्षक/कर्मचारी ,छात्रायें उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन दिव्या पाटनी द्वारा किया गया ।