उत्तराखंड: पेट दर्द के बाद नाबालिग के साथ 8 माह पूर्व हुई दरिंदगी की खुली पोल


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक नाबालिग युवती के साथ 8 माह पहले हुए दुष्कर्म की पोल पेट दर्द के बाद खुली।

नाबालिग दुष्कर्म की हुई शिकार-

जानकारी के अनुसार यह मामला काशीपुर से सामने आया है। जहां युवती के पेट में दर्द की शिकायत पर परिजनों के अल्ट्रासाउंड कराने के बाद युवती के आठ माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में अब पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा मामला-

जिसमें यह कहा गया है कि बीती 13 मार्च को मछली बाजार निवासी सुहेल पुत्र अतीक रात लगभग 8:00 बजे उसकी नाबालिग पुत्री को कपड़े दिलाने के बहाने अपने घर ले गया। जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली। और जाते-जाते उसको व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने ब्लैकमेल कर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया।