अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में अब मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी।
सीटी स्कैन शुरू
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बीते कल बुधवार से मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इसके लिए डॉक्टरों और टेक्नीशियन को ट्रैनिंग भी दे दी गई है। जिसके बाद अब अस्पताल में ही सीटी स्कैन होने का सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। वहीं अब मरीजों को सीटी स्कैन के लिए बेस या निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यह मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है।