May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों की पैरवी करेगी सरकार -सांसद अजय टम्टा

अल्मोड़ा जिले अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्रवाई पर सांसद अजय टम्टा को लोगों का साथ मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सरकार लोगों के साथ है। जरूरत पड़ी तो सरकार लोगों की न्यायालय में पैरवी भी करेगी।इन दिनों अल्मोड़ा में अतिक्रमण का मुद्दा गर्माया हुआ है।

लोगों को राहत दिलाने के लिए नहीं किए जा रहे हैं कोई प्रयास

नगर से लेकर सल्ट, लमगड़ा तक लोग अतिक्रमण चिह्निकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध कर रह हैं। सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि लोगों को राहत दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। मामले को लेकर सांसद अजय टम्टा ने साफ किया है कि वह और सरकार लोगों के साथ है। जिन लोगों के पास जमीन व भूमि संबंधी दस्तावेज हैं उनके पक्ष में सरकार खड़ी है। किसी से भी छत और रोजगार नहीं छीना जाएगा। कहना है कि मामले में प्रदेश संगठन से वार्ता हुई है। सरकार को तक भी मामले की जानकारी दी गई है। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार न्यायालय में पैरवी करने को तैयार है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।