अल्मोड़ा: यहां मालरोड में दिनदहाड़े दिखा गुलदार, बढ़ी दहशत


पहाड़ों के साथ अब नगरी इलाकों में भी गुलदार का आंतक बढ़ने लगा है। जिससे इलाकों में भी लोगों में दहशत बनी हुई है।

दिनदहाड़े दिखा गुलदार-

इसी बीच बुधवार को लोगों की भारी भीड़ से भरे रहने वाले नगर के मालरोड में गुलदार दिखने से लोगों में दशहत फैल गई। बताया जा रहा है कि नगर के मालरोड स्थित गुंसाई क्लीनिक के पास सुबह करीब 11 बजे गुलदार दिखाई दिया। इससे कुछ देर तक अफरा तफरी मच गई। जिस पर लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।