आज जिला अलमोड़ा के स्याही देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्याही देवी मंदिर समिति एवं सभी भक्तजनों द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन एवं पूर्णहुति भंडारा किया गया ।
स्याही देवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट ने बताया कि पहले की भांति इस बार भी स्याही देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का अच्छा खासा जनसैलाब देखने को मिला । साथ ही उत्तराखंड कुमाऊँ की पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने माता के भजनों से सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ।
आभार व्यक्त किया
जिसमें स्याही देवी मंदिर समिति द्वारा
इस आयोजन में निश्वार्थ भाव से स्याही देवी मंदिर के
अध्यक्ष-मुकेश रौतेला, उपाध्यक्ष- पान सिंह बिष्ट,
सचिव-कैलाश नाथ, उपसचिव-पंकज गोस्वामी,
कोषाध्यक्ष- संजय सिंह बिष्ट,कृपाल सिंह बिष्ट,
गौरव गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, राजेन्द्र बोनाल,
संजय ग्वाल, जगदीश नाथ गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज पाठक, हेम पाठक, हरीश जोशी,
कमल बिष्ट, दीपक परिहार, राजू फिरमाल,
चंदन फिरमाल आदि कार्यकर्ताओ द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है जिसके लिए माँ स्याही देवी मंदिर समिति द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं भक्तजनों का विशेष आभार व्यक्त किया गया ।