उत्तराखण्ड: सीनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के बिट्टू कनवाल ने जीता स्वर्ण पदक

सीनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो की खटीमा (उधम सिंह नगर) में आयोजित हुई ।  सीनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैपियनशीप का आयोजन दिनांक 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक हुआ । जिसमें अल्मोड़ा के बिट्टू कनवाल ने स्वर्ण पदक जीता । अल्मोड़ा जिले के बिट्टू कनवाल ने सेमीफाइनल में पुलिस विभाग के विनोद पोखरिया को और फाइनल में (SAI)  के मुक्केबाज नीरज पुजारी को हराया ।

4 बार राज्य स्तरीय में चैपियन रहें

बिट्टू कनवाल का चयन चौंथी राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैपियन जो की कर्नाटक में आयोजित होनी है ।  यह जानकारी बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र सिंह  भन्डारी ने दी ।  उन्होंने बताया कि बिट्टू कनवाल लगातार 4 बार राज्य स्तरीय में चैपियन रहें । और राष्ट्रीय स्तर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया ऑल इन चैंपियनशिप में बिट्टू कनवाल ने रजत पदक प्राप्त किया ।

शुभकामनाएं दी

उनकी इस उपलब्धि से अल्मोडा जिला के  शिक्षा अधिकारी सी. एल वर्मा,  बार एशोशिएसन  अध्यक्ष शेखर लखचोरा, बेडमिंटन सचिव  बी.एस मनकोटी,  सिख रेजिमेंट के अफसर ( co) श्री. एससी भारद्वाज  लिपाकत अली,  श्याम भट्ट, राजेंद्र बोरा, कोच प्रशांत जोशी, राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, हरीश गोस्वामी, दीपक वर्मा, सुरेश भोज, अनिल बिष्ट, जगदीश चौहान, दीपक आर्य, मुक्केबाज गुरमीत सिंह, आदि लोगों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं ।