अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग खुला, संभल कर करें यात्रा

बीते दिनों हुए भारी वर्षा और भूस्खलन से अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था । लेकिन अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो गई । क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे- बड़े वाहनों के लिए  खुल गया है ।

कल शाम चमड़िया तक एनएच भी खुला

कल शाम क्वारब से चमड़िया तक एनएच खोल दिया गया   । उसके बाद देर शाम तक चले काम के बाद गरमपानी- खैरना मार्ग भी खोल दिया गया है । अब अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक सभी छोटे -बड़े वाहनों के लिये  मार्ग खुल गया । इसके अलावा भीमताल और ज्योलिकोट  मार्ग भी खोल दिया गया है ।

सतर्कता के साथ जाए

हालांकि अभी भी काम चला हुआ है । और गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए सभी से निवेदन है कि सतर्कता के साथ जाएँ । क्योंकि  रास्ते में अभी भी खतरा बना हुआ है ।