अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में आज धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना सहित सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति की स्थापित
इस शुभ अवसर पर अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर चौसली अल्मोड़ा जो स्थानीय भक्तों व पर्यटकों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर चौसली, निकट क्वारब पुल अल्मोड़ा स्थित पंचमुखी हनुमान गड़ी मंदिर में हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके बाद आज शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् सभी भक्तों के दर्शनार्थ के लिए हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति को खोल दिया गया है। हनुमान जी की विशाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सुबह 10 बजे की गई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
बड़ी संख्या में पंहुचें भक्त
इस शुभ अवसर पर सुबह 9:30 बजे गणेश पूजा हुई। पूजा-हवन, भजन-कीर्तनों के साथ ही 11 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया। दोपहर 12:30 बजे से हवन किया गया। इसके पश्चात् दोपहर 1:00 बजे से महा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान गढ़ी मंदिर समिति चौसली एवं धर्म जागरण समन्वय कुमाऊँ सम्भाग अल्मोड़ा ने भव्य आयोजन के लिए सभी भक्तों का आभार जताया है।