1,737 total views, 2 views today
अल्मोड़ा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता जारी है। जिसमें आज फुटबॉल और बास्केबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतिभागियों का बेहतर प्रदर्शन-
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड स्टेट बैडमिटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसके बाद प्रतियोगिता का शुरू की गई। जिसमें अंडर-17 फुटबॉल के फाइनल में हवालबाग ने ताड़ीखेत को 1-0 से मात दी। जबकि अंडर- 14 में द्वाराहाट की टीम ने हवालबाग को 1-0 से परास्त किया। अंडर-21 बास्केटबॉल में ताकुला ने धौलादेवी को 17-14 से परास्त कर विजेता बनी।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा