अल्मोड़ा: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा द्वारा दिनांक 21/03/25 को पंचायत भवन खत्याड़ी में विधिक जागरूकता शिविर व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

दी जरूरी जानकारी

जिसमे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को नालसा,सालसा,डीएलएसए द्वारा किये जा रहे कार्यों व निःशुल्क विधिक सहायता आदि के विषय में जागरुक किया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

रहें उपस्थित

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गीशा सिंह, अनीता गडिया, लता बिष्ट, प्रिया बानी, नीमा डिडिया व अधिकार मित्र पंकज भगत व संदीप उपस्थित रहे।