अल्मोड़ा: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पताल में बढ़ी निगरानी और सतर्कता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन में फैले नए वायरस, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी दस्तक दी हैं। इस वायरस को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए अल्मोड़ा में जिला अस्पताल में भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए आठ बेड का स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनके गये है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। साथ ही एचएमपीवी को लेकर निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ ही मरीजों को भी जागरुक किया जा रहा है।

जानें इस वायरस के लक्षण

एचएमपीवी वायरस में खांसी, बुखार, गले में खराश, घरघराहट या गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ होने व नाक बंद हो जाने जैसे लक्षण होते हैं। वहीं कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा जैसे लक्षण भी दिखते हैं।