अल्मोड़ा: भारी बारिश का अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों की इतनी सड़कों का मुख्य मार्ग से टूटा संपर्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बारिश का दौर जारी

वहीं बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के लेागों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भतरौंजखान-भिकियासैंण-चौखुटिया राज्य राजमार्ग समेत जिले की सात सड़कों पर आवाजाही बंद रही। यातायात नहीं होने से ग्रामीणों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।