अल्मोड़ा में लगातार हो रहीं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रहीं बारिश से जगह जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है। वहीं अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी में बारिश आफत बनकर बरस रहीं है। लोगों के घरों को भी नुकसान पंहुच रहा है।
बारिश से बढ़ी परेशानियां
मिली जानकारी के अनुसार यहां भारी बारिश के कारण फाराखोली छ्नोला मे एक ग्रामीण नारायण पाण्डे के घर के आँगन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे मकान को भारी खतरा बना हुआ है। वहीं तोक छौनौला को सड़क से जोड़ने वाला मार्ग, तोक अखोड़, धार से मेलगांव की ओर का रास्ता व तोक सकार मे रास्ता, फाराखोली मे ग्रामीण हरीश जोशी के घर के पास भी मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। यहां भारी बारिश से जगह जगह से नुकसान की खबर सामने आ रहीं हैं।