अल्मोड़ा:जिला मुख्यालय स्थित हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम मानकों में काफी छोटा है। ऐसे में स्टेडियम में प्रतियोगिताएं आयोजित कराने में काफी दिक्कतें आती हैं। एथलेटिक्स के लिए 400 मीटर के ट्रैक की जरूरत होती है, जबकि इस मैदान में मात्र दो सौ मीटर का ट्रैक बनता है। क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए भी यह मैदान काफी छोटा है।
मानक के अनुसार 400 मीटर का ट्रैक होना चाहिए
स्टेडियम की लंबाई 110 मीटर और चौड़ाई 78 मीटर है। प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं कराने को मानक के अनुसार मैदान की लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई 120 मीटर होनी चाहिए। मैदान छोटा होने से यहां 200 मीटर का ही एथलेटिक्स ट्रैक बन पाता है। जबकि मानक के अनुसार 400 मीटर का ट्रैक होना चाहिए। क्रिकेट के लिए भी यह मैदान उपयुक्त नहीं है।
ये खेल होते है आयोजित
खेल विभाग खिलाड़ियों को क्रिकेट, हॉकी, वालीबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, फुटबॉल, बैडमिंटन, टीटी, कराटे आदि खेलों का आयोजन किया जाता है।
बजट का अभाव खेल प्रतिभाओं पर भारी
शासन स्तर से खेल विभाग को पर्याप्त बजट नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि खिलाड़ियों को स्टेडियम से ही खेल सामग्री वितरित की जाती है।
राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगाएं कराने में दिक्कतें आती है
वहीं विनोद वल्दियां, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा का कहना है कि स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए विभाग ने संविदा प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है। हालांकि मानक के अनुसार यहां स्टेडियम छोटा है। ऐसे में राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगाएं कराने में दिक्कतें आती है।