अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में भव्य रूप से एतिहासिक मां नंदा देवी मेले का आगाज हो गया है।
कार्यक्रम का आयोजन
नंदा देवी मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेले को भव्य रूप दिया गया है। दूरदराज से भी लोग मेला देखने पंहुच रहें हैं।
02 सितंबर 2025 (मंगलवार) के कार्यक्रम
02 सितम्बर 2023 (मंगलवार) प्रातः 11:00 बजे- महिला सांस्कृतिक शोभा यात्रा एवं स्वांग प्रस्तुति (मुरली मनोहर मंदिर से नंदा देवी प्रांगण तक)
सायं 07:30 बजे- माँ नन्दा सर्वदलीय महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,
रात्रि 08:00 बजे- अल्मोड़ा नृत्यांगना कु. रिधिमा बिष्ट की प्रस्तुति
रात्रि 8:30 बजे- स्टार नाईट (गायक- राकेश खनवाल, चंद्र प्रकाश)
एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज स्कूल के कार्यक्रम
02 सितम्बर 2025 (मंगलवार), अपराहन 03:00 बजे
विद्यालय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम
सायं 06:00 बजे, स्प्रिंग डेल विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
सायं 08:00 बजे, स्टार नाईट
(गायक- इन्दर आर्या, मेघना चन्द्रा)