अल्मोड़ा: होली कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने बांधा समां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। होली पर्व का उत्साह हर जगह देखने को मिल रहा है। वहीं अल्मोड़ा में कल दिनांक 21 मार्च 2024 को समय सायं 4:00 से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिशा अकेडमी अल्मोड़ा में आयोजित हुआ।

बच्चों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रभात लाल साह गंगोला द्वारा बच्चों को एक कार्यशाला के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए‌। जिसमें संगीत, नृत्य, होली गायन एवं थिएटर आदि विषय प्रमुख रहें। इसके बाद सायं 5:00 से बैठक होली का आयोजन किया गया।

कलाकारों ने दी यह प्रस्तुति

जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार प्रभात लाल साह गंगोला द्वारा जंगला काफी में “तेरे जोगन की अदा न्यारी”, दीपक जोशी द्वारा “कैसी है बंसिया बजाई” अनिल सनवाल द्वारा राग “चंद्र कोष”, चिरंजी लाल वर्मा द्वारा राग “ददे”” महेश चंद्र जोशी द्वारा राग “काफी”, अमर अमरनाथ भट्ट द्वारा राग “काफी”, गर्वित तिवारी द्वारा राग काफी में “कैसी है नादानी”, अरशद द्वारा राग “भीमपलासी”, राजेंद्र तिवारी द्वारा “केसरिया बालम पधारो म्हारे देश” एवं कई अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। प्रसिद्ध तबला वादक राजेंद्र नयाल एवं अशोक पांडे द्वारा तबले में संगत की गई।‌‌

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में दीपक कुमार, वैभव पांडे, अखिलेश थापा, पीसी जोशी, कृष्णकांत तिवारी आदि उपस्थित रहें।