अल्मोड़ा: विधिवत पूजा पाठ के साथ सुपाकोट में चीरबंधन के साथ खड़ी होलियां शुरू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज अष्टमी को शुभलग्नानुसार 9 बजे चीर बंधन का विधिवत पूजा पाठ के साथ खड़ी होलियों का दौर आरम्भ हो गया है।

पुराने समय से होता है अष्टमी को चीर बंधन का कार्यक्रम

जिसमें सुपाकोट मे पुराने समय से ही अष्टमी को चीर बंधन का कार्यक्रम होता है। जबकि अधिकतर जगह एकादशी के दिन चीर बंधन का कार्यक्रम होता है‌। इसके पीछे का कारण गांव के पुजारी मंगल पांडे बताते है कि सुपाकोट से लगे सभी गांव ओकाली,ओलियागाव,नेरई सिमखोला आदि मे हर दिन हर घर चीर  ले जाकर पूजा अर्चना की जाती है, जिसके चलते एकादशी की जगह अष्टमी को चीर बंधन का प्रचलन है।

यह लोग रहें मौजूद

आज के इस होली चीर बंधन कार्यक्रम मे सामाजिक कार्यकर्ता  मनीष पांडे,जुगल किशोर पांडे,जनार्दन पांडे गौरव पांडे,सुनील पांडे, हेम गिरी, प्रदीप गिरी, चंदन गिरी आदि समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे।