अल्मोड़ा जिले के ताकुला के कोट्त्यूडा गांव से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक घर में रात में ठंड के चलते अंगीठी की जहरीली गैस लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
अंगीठी से पूरे कमरे में फैली जहरीली गैस-
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की रात की है। ताकुला ब्लॉक के कोट्त्यूडा निवासी किसन राम 60 और उनकी पत्नी मीना 45 ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी को कमरे में ही जला कर दरवाजा बंद कर दिया और सो गए । जिसके चलते रात में अंगीठी से पूरे कमरे में गैस फैल गई। इससे किशन राम की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, वही उसकी पत्नी की हालत भी बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह काफी देर तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, वहां किसन राम की मौत हो चुकी थी और उनकी पत्नी मीना बेहोश हालत में थी। जिसके बाद परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से एक कार सवार की हुई मौत, चार अन्य लापता
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप
अल्मोड़ा: डाॅ. शमशेर सिंह बिष्ट की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को किया याद, प्राकृतिक आपदा पर कहीं यह बात