4,468 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पति ने पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा होने पर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली।
पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद खुद को लगाई आग-
जानकारी के अनुसार सेराघाट निवासी 34 वर्षीय हरीश चंद्र दुर्गापाल का गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद इतना बड़ गया कि पति ने गुस्से में आकर खुद के उपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। वही आग की लपटे देख आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद परिजन युवक को आनन फानन में अल्मोड़ा जिला अस्पताल लेकर पंहुचे।
40 प्रतिशत झुलसा युवक, हायर सेंटर किया रेफर-
अस्पताल में युवक की गंभीर स्थिति को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही जिला अस्पताल में तैनात डॉ. अनुज साह ने बताया कि युवक करीब 40 प्रतिशत झुलसा हुआ था। उसके दोनों हाथ, छाती समेत शरीर के कई हिस्सा आग से झुलस गया है। इस घटना के बाद अस्पताल में एसआई पूनम रावत समेत पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पूछताछ में घरेलू विवाद को कारण बताया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील