अल्मोड़ा: समस्याओं का समाधान न होने पर आज शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों की सहमति के बाद भी समस्याओं का समाधान न होने से शिक्षक नाराज हैं।

कहीं यह बात

जिस पर आज शिक्षक बुधवार यानि आज काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे।‌ इस संबंध में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी और जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने बताया कि शिक्षकों की मांगों को लेकर चार अगस्त को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें समस्याओं के जल्द निस्तारण पर सहमति बनी। लेकिन अब तक इसका शासनादेश जारी नहीं हो सका है।

काली पट्टी बांध कर होगा शिक्षण कार्य

जिस पर उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। आठ अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली में प्रतिभाग करेंगे। 16 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।