अल्मोड़ा: इकूखेत के ग्रामीणों का अनशन, युवाओं के साथ बुजुर्ग भी शामिल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में रविवार को इकूखेत के ग्रामीणों ने अनशन किया।

उठाई यह मांग

मिली जानकारी के अनुसार 11 सूत्रीय मांगों को लेकर
इकूखेत के ग्रामीणों का अनशन 14 वें दिन भी जारी रहा। जिसमें युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी आन्दोलन किया। कहा कि शासन और प्रशासन उनकी जायज मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसमें मांगरुखाल-कालिका मोटर मार्ग, बिजली सब स्टेशन, गो सदन, विषय, पॉलिटेक्निक व सामुदायिक भवन, लाखोरा नदी में जलाशय, स्थाई राजधानी गैरसैंण, मूल निवास, भू-कानूनी, जड़ी बूट उद्योग खोलने सहित अन्य मांग शामिल हैं।

दी चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।