अल्मोड़ा: आटा-चक्की दुकान की आड़ में बेच रहे थे अवैध शराब, दन्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

दन्या पुलिस टीम द्वारा दि० 07.01.22 को कोचल्मोडीगाढा क्षेत्र से एक युवक द्वारा अपनी आटा-चक्की की दुकान में शराब को बेचते गिरफ्तार किया गया।

02 पेटी शराब के साथ किया गिरफ्तार-

जिसमें 02 पेटी गुलाब बाजपुर मार्का बरामद की गई। युवक का नाम बच्चे सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी थल्ली थाना दन्या है।

पुलिस टीम का विवरण-           
                   

उ०नि०- इन्दर सिंह ढेला, का० सुरेन्द्र नेगी