अल्मोड़ा: जरूरी खबर: इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जा रही निशुल्क कोचिंग, जानें कौन कर सकता है आवेदन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में निर्धन वर्ग के युवाओं को समूह ग व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की दी जा रही है।

दी यह जानकारी

जानकारी के अनुसार बीपीएल कार्ड धारक या आर्थिक सामाजिक जातिगत जनगणना 2011 में वंचित वर्ग के परिवार के सदस्य जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख से कम हो वह प्रमाण पत्रों के साथ शिक्षण मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि कार्यालय में संचालित शिक्षण व मार्ग दर्शन केंद्र की ओर से 12वीं पास 18 से 25 साल के निर्धन वर्ग के युवाओं को यह कोचिंग दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए कोचिंग संबंधी जानकारी के लिए 05962298040 पर संपर्क कर सकते हैं।