अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सभी सरकारी अस्पतालों में आज से ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है।
यह रहेगा समय
जिसमें बताया गया है कि चिकित्सक अब सुबह आठ के बजाए नौ बजे से ओपीडी शुरू करेंगे, जबकि दोपहर बाद ओपीडी दो बजे के बजाए तीन बजे बंद होगी। जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार अब चिकित्सक सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक ओपीडी में मरीजों का उपचार करेंगे। वहीं, खून के सैंपल भी मरीज सुबह नौ बजे से 12 बजे तक दे सकेंगे। मौसम में बदलाव के चलते ऐसा किया गया है।