अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 18 जुलाई से उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा आयोजित हो रहीं हैं। 11 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा हुई।
पंजीकृत 149 परीक्षार्थियों में से 140 ने दी परीक्षा, नौ परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें गुरूवार को हाईस्कूल की हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। इसमें कुल पंजीकृत 26 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 22 ने परीक्षा दी। जबकि चार अनुपस्थित रहे। इंटर की अंग्रेजी और संस्कृत प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। अंग्रेजी विषय में 118 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसके सापेक्ष 113 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि पांच अनुपस्थित रहे। संस्कृत में पांंच पंजीकृत परीक्षार्थियों में से सभी ने परीक्षा दी।